फेसबुक की दोस्ती प्यार में बदली, अब शादी से हो रहा इनकार, ये है


मुंबई से शादी के लिए युवक और उसके परिजन देवरिया पहुंचे तो लड़की के घर वालों ने इनकार कर दिया। इसको लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद हो गया और युवक पक्ष के लोगों ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से किया। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। देवरिया के लकड़ी हट्टा की रहने वाली एक युवती से फेसबुक के जरिए मुम्बई कल्यान ईस्ट निवासी मोहम्मद फुरकान से हुई। दोनों के बीच बातचीत काफी दिनों से मोबाइल पर हो रहा था। इसकी जानकारी जब घर वालों को हुई तो परिवार के सदस्यों ने वार्ता के बाद दोनों की शादी कराने को राजी हुए।

युवती के घर वाले युवक के परिवार वालों को शादी के लिए देवरिया दो दिन पूर्व बुला लिया। युवक अपने पिता और भाई, भाभी के साथ आया। अब युवती के घर वाले शादी करने से इन्कार कर रहे है। युवक पक्ष के लोगों ने दबाव बनाया तो शादी की तारीख बढ़ाने की जिद पर अड़ गए, जबकि युवती शादी के लिए राजी है।

इसको लेकर दोनों परिवार के बीच कहासुनी सोमवार को होने लगी। युवती को घर वाले उसकी पिटाई करने लगे और अफरा-तफरी मच गई। दोपहर में युवक अपने घर वालों के साथ कोतवाली पहुंचा और शिकायत किया। इंस्पेक्टर टीजे सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है।