कुशीनगर : बुधवार को सायं छ: बजे एसडीएम अरविद कुमार ने सेवरही कस्बा में संचालित एक निजी अस्पताल पर छापामारी की। इस दौरान बिना डिग्री के चिकित्सक द्वारा एक महिला की बच्चेदानी का आपरेशन किया जा रहा था व मान्यता प्राप्त चिकित्सक मौजूद नहीं थे। एसडीएम ने इस कृत्य के विरुद्ध अस्पताल सीज कर दिया। इसके अलावा तरयासुजान सीएचसी पर तैनात दो एएनएम द्वारा निजी अस्पताल संचालित करते हुए पाया गया। अस्पताल तय मानक के विपरीत संचालित हो रहा था। उक्त अस्पताल को सीज कर अग्रिम कानूनी कारवाई की जा रही है।