विधायक नेआरोग्य मेला का उद्घाटन किया

 


विधायक ने किया पशु आरोग्य मेला का उद्घाटन


गोड़रिया, कुशीनगर : विकास खंड दुदही के गोड़रिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने किया। सभा में विधायक ने कहा कि पशु आरोग्य मेला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पशुओं की देखभाल के लिए लोगों को जागरूक करना है। सरकार ने निराश्रित गोवंश को पालने वालों को 900 प्रतिमाह देने का फैसला किया है। मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एसके सिंह, डा. एचएन सिंह, डा. अमित कुमार, राजवृक्ष गिरी आदि पस्थित रहे।