जमशेद अंडर 19 यूपीसीए में चयनित

कुशीनगर: क्षेत्र के गांव कुचिया मठिया निवासी बसकरीम सिद्दीकी के पुत्र जमशेद आलम का अंडर 19 यूपीसीए में चयन होने से क्षेत्र मे खुशी की लहर है। खिलाड़ी आलम बीते वर्ष 14 वें अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के मेजबान टीम से बतौर कप्तान के रूप में अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए मलिक स्पोर्टस हरियाणा को फाइनल में पराजित कर टीम को जीत दिलाई थी।


क्रिकेट के हुनर को सीखने लिए लखनऊ के कवालवीन क्रिकेट क्लब में कोच विश्वजीत सिन्हा के सानिध्य में तैयारी कर ही रहे थे कि जमशेद का चयन यूपीसीए अंडर 19 वन डे टीम में तेज गेंदबाज के रूप वीनू माकंड ट्राफी के लिए चयन किया गया। आगामी 22 नवंबर को होने वाले यूपीसीए टेस्ट क्रिकेट में आलम पहला मैच छत्तीसगढ़ में खेलेंगे। स्मैट के संरक्षक आरटीओ अजय कुमार त्रिपाठी, माता जैनुल नेशा, शमशाद अहमद, अबरार अहमद, सईम हसन, शोऐब खान, शत्रुमर्दन प्रताप शाही, राजन शुक्ला, विनित बंटी, मनीष ओझा, आजाद अंसारी, दिनेश सिंह, गुड्डू चौहान, पिटू राव, पंकज ओझा आदि ने खुशी व्यक्त की है।